विक्रम विश्वविद्यालय का निर्णय : स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं 24 जनवरी तक स्थगित
⚫ स्थगित परीक्षाओं के मामले में बाद में होगा कार्यक्रम तय
⚫ 24 जनवरी के बाद की परीक्षाएं होगी तय तारीख एवं समय पर होगी
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जनवरी। विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा ली जा रही स्नातकोत्तर की परीक्षाएं अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। 17 से 24 जनवरी तक होने वाले परीक्षाएं बाद में ली जाएगी। अभी उनका परीक्षा कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। 24 जनवरी के बाद की परीक्षा तय तारीख और समय पर ली जाएगी।
जिले के अग्रणी शासकीय एवं कला विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वायके मिश्रा ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के परीक्षा नियंत्रक ने स्नातकोत्तर कक्षाओं की परीक्षाएं निरस्त करने की जानकारी दी है। इसमें एम ए, एम कॉम, एमएससी, एमएचएससी एमएसडब्ल्यू की प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जो कि 17 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित की जाने वाली थी, वह स्थगित हुई है। इसके बाद वाली परीक्षाएं तय तारीख एवं समय पर होगी।
इन विद्यार्थियों की थी परीक्षाएं
यह परीक्षाएं वह विद्यार्थी दे रहे थे जो नियमित हैं, स्वाध्याय हैं, पूर्व हैं अथवा एटीकेटी वाले हैं। उन सभी की परीक्षाएं आगामी योजना तक स्थगित की गई है। परीक्षा का नया कार्यक्रम बाद में प्रसारित किया जाएगा।