वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सेहत सरोकार : कटे-फटे होठ, चिपके तालु वाले बच्चों का निशुल्क होगा उपचार, अमेरिका के चिकित्सक करेंगे सर्जरी -

सेहत सरोकार : कटे-फटे होठ, चिपके तालु वाले बच्चों का निशुल्क होगा उपचार, अमेरिका के चिकित्सक करेंगे सर्जरी

⚫ उपचार के लिए निशुल्क जांच 20 जनवरी को इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल में

⚫ रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल नंबर  93294 42524 पर करें संपर्क

हरमुद्दा
रतलाम 18 जनवरी। कटे फटे होंठ एवं चिपके हुए तालू , चेहरे के दाग़, पलकों की विकृति एवं कान, नाक की बाह्य विकृति वाले बच्चों के लिए नि: शुल्क जाँच शिविर का आयोजन 20 जनवरी को इंदौर में किया जाएगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग, भारतीय जैन संगठन, इण्डिया प्रोजेक्ट इंक अमेरिका एवं यूनिक सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल इंदौर के तत्वावधान में 20 जनवरी को यूनिक हास्पिटल इंदौर में जांच होगी। रजिस्ट्रेशन के लिए मरीज़ मोबाइल नंबर  93294 42524 पर संपर्क करें।

शिविर में चयनित बच्चों की निशुल्क होगी सर्जरी 23 जनवरी तक

शिविर में चयनित बच्चों की नि: शुल्क सर्जरी 20 से 23 जनवरी तक अमेरिका के ख्यात चिकित्सकों द्वारा यूनिक हास्पिटल इंदौर में की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *