वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सुरक्षा की शक्ति : विपरित परिस्थितियों में छात्राएं असहाय ना रहे, मुकाबला करने में रहे समर्थ -

सुरक्षा की शक्ति : विपरित परिस्थितियों में छात्राएं असहाय ना रहे, मुकाबला करने में रहे समर्थ

⚫ राॅयल कालेज की छात्राओं ने सीखा आत्मरक्षा का हुनर

हरमुद्दा
रतलाम, 19 जनवरी। राॅयल कालेज एवं मिशन एक्शन आन द स्पाट संस्था के संयुक्त तत्वावधान से राॅयल केम्पस में छात्राओं को निःशुल्क आत्मरक्षा का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देकर अपनी सुरक्षा के लिये तैयार करना रहा तथा विपरित परिस्थितियों में छात्राएं असहाय महसूस ना करते हुए, उनका मुकाबला करने में समर्थ बने।

प्रशिक्षण आयोजन में मौजूद अतिथि

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रतलाम महिला थाना प्रभारी नीलम चोगड़े रही। उन्होनें अपने उद्बोधन में छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स सिखने के लिए प्रेरित किया, उन्होनें किसी भी विपरित स्थिति में पुलिस की मदत प्राप्त करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर भी छात्राओं से सांझा किया।

दी मार्शल आर्ट एवं जूड़ो की ट्रेनिंग

कार्यक्रम में छात्राओं को मार्शल वर्ल्ड रिकार्ड धारी बलवंतसिंह देवड़ा ने मार्शल आर्ट एवं जूड़ो की ट्रेनिंग प्रदान की। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिला कराटे एसोशिएशन के अध्यक्ष अनिल पाटीदार, उपाध्याक्ष मनोहर पड़िहार व सदस्य नीरज जाट उपस्थित रहे।

किया स्वागत

अतिथियों का स्वागत बी.एड. प्राचार्य डाॅं. रविन्द्रकौर अरोरा एवं स्टाॅफ ने किया। संचालन राॅयल महाविद्यालय के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित ने किया। आभार कपिल केरोल एवं गजराज सिंह राठौर ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *