सीईओ की कार्रवाई : प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही से मांगी 25 हजार की रिश्वत सचिव ने, सीईओ ने किया पंचायत सचिव को निलंबित
⚫ रिश्वत मांगने का वीडियो हो रहा वायरल
⚫ शिकायती आवेदन किया प्रस्तुत
हरमुद्दा
रतलाम, 25 जनवरी। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही से रिश्वत मांगते हुए पंचायत सचिव का वीडियो वायरल हो रहा है। पंचायत सचिव ने हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास की राशि देने की एवज में ₹25000 की रिश्वत की मांग की हितग्राही द्वारा इसकी शिकायत की गई तब जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
रिश्वत की मांग करने वाला पंचायत सचिव है आलोट जनपद पंचायत डाबड़िया ग्राम पंचायत का उमाशंकर शर्मा। ग्राम पंचायत सचिव के खिलाफ एक शिकायती आवेदन प्रहलाद सिंह पिता नगसिंह सोंधिया राजपूत निवासी ग्राम डाबड़िया तहसील विक्रमगढ़ आलोट ने देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अनुचित रूप से सचिव द्वारा राशि की मांग की गई।
किया निलंबित
शिकायत मिलने पर शिकायत मिलने पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े ने पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है तथा मुख्यालय आलोट पदस्थ किया है। पंचायत सचिव को निलंबन अवधि के दौरान जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा।