उत्सव का उल्लास : उत्साह उमंग के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम में
⚫ मुख्य समारोह में नवकरणीय ऊर्जा मंत्री डंग करेंगे ध्वजारोहण
⚫ शाम को होगा भारत पर्व का आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस उत्सव को लेकर उत्साह एवं उमंग का माहौल है शासकीय इमारतों पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है मुख्य समारोह रतलाम में नेहरू स्टेडियम पोलोग्राउंड पर प्रातः बजे से प्रारंभ होगा। शाम को श्री कालिका माता मंच पर भारत पर्व का आयोजन होगा।
मुख्य अतिथि प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीपसिंह डंग द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। मुख्य समारोह में ध्वजारोहण, सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन, मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट व्यक्तियों, संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।
भाजपा कार्यालय पर भी डंग करेंगे ध्वजारोहण
प्रदेश के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग 26 जनवरी को प्रातः 8:15 बजे जिला भाजपा कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मंत्री श्री डंग 26 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। वे इसी दिन दोपहर 3:00 बजे रतलाम से सुवासरा जिला मंदसौर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन
लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की संध्या पर रतलाम के कालिका माता सांस्कृतिक मंच पर किया जाएगा। शाम 7 बजे से प्रारंभ होने वाले आयोजन में तारीक अंसारी एवं उनके दल द्वारा देश भक्ति गीत तथा उज्जैन के हरेश्वर पोद्दार एवं उनके दल द्वारा मालवी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में सभी नागरिकों से अधिकाधिक रूप से सम्मिलित होने की अपील कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा की गई है।