स्मरण शक्ति को बढ़ाने में योग रामबाण, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
हरमुद्दा
शाजापुर, 19 जून। पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को शाजापुर के स्टेडियम प्रांगण में विश्व योग दिवस प्रातः 6.00 बजे से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वर्षा होने की स्थिति में योग कार्यक्रम का स्थल बदलकर गांधी हाल किया जा सकता है। योग के लिए स्टेडियम प्रांगण में ही 20 जून को प्रातः 6.30 बजे पूर्वाभ्यास भी रखा गया है।
कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि लोगों को स्वस्थ काया प्रदान करने में योग का अत्यधिक महत्व है। योग एक शारीरिक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से शरीर के सभी अंग तेजी से कार्य करने लगते हैं तथा मनुष्य को निरोगी बनाते है। साथ ही स्मरण शक्ति बढ़ाने, दीर्घायु बनाने, एकाग्रता बढ़ाने में सहायक होते हैं। विद्यार्थियों की स्मरण शक्ति को बढ़ाने के लिये योग रामबाण साबित हो सकता है। आगामी 21 जून को पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जाता है।
योग दिवस कितनी बजे क्या होगा
⚫प्रातः 6.30-सभी सहभागीगण की उपस्थिति
⚫ प्रातः 6.40-अतिथिगण का आगमन
⚫ प्रातः 6.45-मध्यप्रदेश गान
⚫ प्रातः 6.50-माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण
⚫ प्रातः 7.00 से कार्यक्रम समाप्ति तक-सामान्य योग अभ्यास क्रम
⚫ प्रातः 8.02-आभार एवं समापन
कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर डॉ. रावत ने सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि योग दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल होने के निर्देश दिए है।