जिले में अब तक 14.3 मि.मी. औसत वर्षा, गत वर्ष की तुलना में अब तक 30.3 मि.मी. कम
हरमुद्दा
शाजापुर, 19 जून। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 14.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 44.6 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 30.3 मि.मी. वर्षा कम दर्ज हुई है। चालू वर्षाकाल में अब तक तहसील शाजापुर में 34.6 मि.मी, मो. बड़ोदिया में 5 मि.मी, शुजालपुर में 11 मि.मी, कालापीपल में 13 मि.मी. एवं गुलाना में 8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। पिछले 24 घण्टे में प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 34.4 मि.मी, मो. बड़ोदिया में 5 मि.मी, शुजालपुर में 10 मि.मी, कालापीपल में 13 मि.मी. एवं गुलाना में 8 मि.मी. वर्षा हुई, इस प्रकार कुल 14.1 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।
प्रशासकीय स्वीकृति जारी
शाजापुर, 19 जून। जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया की ग्राम पंचायत बरनावद में स्वीकृत नवीन आंगनवाड़ी भवन की अंतिम किश्त की कुल राशि 50 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल द्वारा जारी कर दी गई है।