सेहत सरोकार : राॅयल हाॅस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क चिकित्सा शिविर के महाअभियान का बड़ोदिया में हुआ शिविर, 312 मरीजों की हुई जाँच

⚫ गंभीर मरीजों का घर जाकर चिकित्सकों ने किया उपचार

हरमुद्दा
रतलाम, 5 फरवरी। राॅयल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर, सालाखेड़ी द्वारा ग्राम बड़ोदिया जिला रतलाम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जो शिविर में नहीं आ सके उनका उपचार चिकित्सकों ने घर जाकर किया। लगभग 312 मरीजों की जांच हुई।

राॅयल हाॅस्पिटल के चेयरमेन प्रमोद गुगालिया ने बताया कि शिविर में ग्राम बड़ोदिया एवं आसपास के क्षेत्र के रहवासियों ने उपस्थित होकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लिया। तीन घन्टे के शिविर में बड़ोदिया ग्राम एवं आसपास के ग्राम के रहवासियों का 3 डाॅक्टर्स की टीम ने परीक्षण करके, उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया। इस शिविर में भिन्न-भिन्न उम्र के मरीजों ने अपनी विभिन्न बीमारियों का उपचार प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा करवाया गया।

घर जाकर भी किया उनका उपचार

अत्यधिक बीमार व चलने में असमर्थ कई मरीजों का परीक्षण और परामर्श राॅयल हाॅस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा उनके घर जाकर किया गया तथा उन्हें वहाॅ पर निःशुल्क दवाईयां भी दी।

इन्होंने दी सेवाएं

चिकित्सा शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के डाॅ. शमशूलहक, डाॅ. सी.पी. जोशी एवं महिला चिकित्सक डाॅ. सुमित्रा चौहान ने परामर्श देकर उचित सलाह दी।

यह थे मौजूद

शिविर के उद्घाटन में ग्राम के नाहर चौधरी, भरतलाल चौधरी, सीताराम मकवाना, धन्नालाल चौधरी एवं रितेश चौधरी उपस्थित रहे। शिविर में राॅयल हाॅस्पिटल के प्रशासक  दिनेश राजपुरोहित, सिस्टर सरोज यादव, सिस्टर रीतू सिसोदिया, सिस्टर उर्मिला पाटीदार,सिस्टर करुणा डामोर, ड्रेसर कृष्णा शर्मा, दीपेंद्र शर्मा आदि सहयोग दिया। डाॅयरेक्टर डाॅ. उबेद अफजल ने आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *