वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लपटों से घिर गई तीन मंजिला दुकान -

ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी आग, लपटों से घिर गई तीन मंजिला दुकान

⚫ दुकान में आइल और टायर होने के कारण आग पर काबू पाने में हुई मशक्कत

हरमुद्दा
रतलाम, 6 फरवरी। रतलाम बांसवाड़ा मार्ग पर विधायक सभागृह के पास ऑटो पार्ट्स की दुकान में सोमवार रात 10 बजे अचानक आग लग गई देखते ही देखते उची उची लपटें उठने लगी। आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे विधायक सभागृह के समीप रतलाम सैलाना मुख्य मार्ग पर महाशक्ति शक्ति ऑटोमोबाइल पार्ट्स नामक दुकान पर अचानक आग की लपटें देखी गई।आगजनी में खाक हुई महाशक्ति ऑटोमोबाइल पार्ट्स दुकान संचालक कुलदीप जगरवाल है।आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा। करीब 1 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका।

टायर और ऑयल की वजह से भड़की आग

बताया जाता है कि दुकान में बड़ी मात्रा में ऑइल की केन और टायर इत्यादि रखें हुए थे। इस वजह से आग बहुत तेजी से भड़की। आगजनी की इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *