वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : बच्चों ने किया धरती के देवों का पूजन, अश्रुओं की धाराओं से आत्मीय अभिषेक -

सामाजिक सरोकार : बच्चों ने किया धरती के देवों का पूजन, अश्रुओं की धाराओं से आत्मीय अभिषेक

1 min read

⚫ जिला स्तरीय माता पिता पूजन में सैकड़ों हुए शामिल

⚫ बालिकाओं द्वारा लघु नाटिका प्रस्तुत

हरमुद्दा
रतलाम, 14 फरवरी। माता पिता पूजन दिवस के पावन प्रसंग पर बच्चों ने धरती के देव अपने माता-पिता को कुमकुम का तिलक लगाकर उन्हें पुष्पों की माला पहना पूजन ,आरती व परिक्रमा कर उनका वंदन किया। अपने बच्चों द्वारा भाव से पूजित होकर बच्चे माता-पिता के गले लगे तो दोनों ओर से अश्रुओं की धारा बह निकली। भाव विह्वल कर देने वाले भारतीय संस्कृति के इस विचक्षण महोत्सव में दस साल से लेकर सत्तर  साल तक की संतानों ने अपने माता पिता का पूजन कर यशस्वी भव: का आशीर्वाद लिया।

सम्पूर्ण माह चलेगा उत्सव

श्री योग वेदांत सेवा समिति एवं युवा सेवा संघ रतलाम द्वारा आयोजित मातृ पितृ पूजन दिवस 14 फरवरी के उपलक्ष्य में सैकड़ों माता पिता पूजन कार्यकम में शामिल हुए । मां कालिका माता गरबा ग्राउंड में अतिथियों द्वारा लड्डू गोपाल एवं पूज्य सदगुरुदेव की पादुका पूजन एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। युवा सेवा संघ द्वारा यह आयोजन पूरे फरवरी माह में किया जाएगा। कार्यक्रम में  पंडित महेशनंद जी शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष गो एवं गौशाला उत्थान समिति, पंडित चेतन शर्मा अध्यक्ष वैदिक जागृति पीठ ,पं. संजय मिश्रा, अखंड आश्रम तथा पं. हरीश चतुर्वेदी भी अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बालिकाओं ने मातृ पितृ पूजन की महिमा दर्शाती हुई लघु नाटिका प्रस्तुत की।

किया अतिथियों का स्वागत

अतिथियों का स्वागत युवा सेवा संघ  संजय दवे,मुकेश मालवीय ,रविंद्र परमार, राजेंद्र निगम , शिव कुमार श्रीवास्तव ,राहुल शर्मा ,प्रतीक भाई, रवि प्रजापति, शंकरलाल राठौड़, पंकज ओसवाल, प्रकाश पालीवाल, जितेंद्र पुरोहित, राकेश परिहार, लोकेश परिहार ,राधेश्याम शर्मा, पुरुराज सिंह जादौन, लक्ष्मी नारायण गहलोत, महावीरभाई, नरेंद्र शर्मा तथा श्यामा राठौड़  आदि ने स्वागत किया। संचालन रविन्द्र सिंह जादौन ने किया।

संस्कारों को सहेजने में मील का पत्थर

विशिष्ट अतिथि महापौर ने कहा कि मातृ पितृ पूजन का यह कार्यक्रम आज के बच्चों के लिए महापुरुषों का करुणामयी प्रसाद है और ऐसे कार्यक्रम संस्कारों को सहेजने में मील का पत्थर साबित होंगे। इस अवसर पर रतलाम में भी महाकाल लोक की तर्ज पर कुछ स्थान विकसित करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *