श्रद्धांजलि : महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार के सक्सेना का दुर्घटना के बाद निधन
⚫ दुर्घटना के दौरान सिर में लगी थी चोट
⚫ ऑपरेशन के बाद स्थिति और बिगड़ी
⚫ महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार ने की श्रद्धांजलि अर्पित, व्यक्तित्व कृतित्व पर डाला प्रकाश
हरमुद्दा
रतलाम, 18 फरवरी। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिवार के माधव सक्सेना का दुर्घटना के पश्चात उपचार के दौरान निधन हो गया। वह 50 वर्ष के थे। महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार, समाजसेवी, मित्र एवं अन्य गणमान्य ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
केंद्रीय विद्यालय रतलाम में व्याख्याता नंदिनी सक्सेना ने बताया कि 10 फरवरी को भाई माधव सक्सेना कोचिंग से बड़े बेटे सोहम को लेकर आ रहे थे, तभी सैलाना ब्रिज पर चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी थी। इस घटना में उनके सिर में चोट आई। प्राथमिक उपचार के पश्चात उन्हें इंदौर रेफर किया गया था। बॉम्बे हॉस्पिटल में ब्रेन का ऑपरेशन हुआ, मगर उनकी सेहत में सुधार होता हुआ नजर नहीं आया। 16 फरवरी को ही वहां से रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। 17 फरवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली।
अनेक कंपनियों की थी उनके पास फ्रेंचाइजी
श्री सक्सेना बीएसएनएल बजाज सहित अन्य संस्थाओं की फ्रेंचाइजी से जुड़े थे और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का व्यापार करते थे। छोटा बेटा रुद्र है। सोहम के पैर में चोट आई है।
श्रद्धांजलि अर्पित करते व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर डाला प्रकाश
शनिवार को काटजू नगर स्थित निवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मिलने जुलने वालों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे माधव सक्सेना
महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार अध्यक्ष एडवोकेट सतीश त्रिपाठी ने कहा कि महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार की सदस्य एवं केंद्रीय विद्यालय रतलाम की व्याख्याता नंदिनी सक्सेना के भाई एवं विद्यार्थी परिवार के सक्रिय सदस्य माधव सक्सेना का व्यक्तित्व बहुआयामी था। उनसे मेरा जुड़ाव लगभग दो दशक से था। चिंतक एवं साहित्यकार प्रोफेसर अजहर हाशमी के निवास पर लगभग हर कार्यक्रम में उनसे मुलाकात होना निश्चित रहता था। गुरुवर प्रोफेसर अजहर हाशमी के प्रति उनका समर्पण अतुलनीय था । गत दिवस एक कार दुर्घटना में वह अस्वस्थ हो गए थे। विगत 6 दिवस से इंदौर के मुंबई हॉस्पिटल में उनका उपचार चल रहा था, लेकिन कल उनके निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मिलनसार व्यक्तित्व के धनी श्री सक्सेना को महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। परमात्मा उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। सक्सेना परिवार पर जो वज्रपात हुआ है उन्हें सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
व्यक्त की शोक संवेदना
महाविद्यालय विद्यार्थी परिवार के पत्रकार आरिफ कुरेशी, तुषार कोठारी, विनोद संघवी, कमल सिंह यादव, हेमंत भट्ट, नीरज शुक्ला, कमलेश पांडे, शिक्षा विभाग से डॉ. अनिला कंवर, डॉ. प्रवीणा दवेसर, श्वेता नागर सहित अन्य ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदना की।