महिला दिवस पर संत श्री आसाराम जी बापू की महिला मंडल द्वारा रिहाई की मांग

⚫ न्यायिक रियायत नहीं दिया जाना मानव अधिकार का उल्लघंन

हरमुद्दा
रतलाम, 8 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर रतलाम महिला उत्थान मंडल द्वारा जिले के विधायकों एवं वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारियों को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपकर पूज्य संतश्री आशारामजी बापू की शीघ्र रिहाई की मांग की गई।

पुलिस को ज्ञापन देते हैं वह महिलाएं

महिला उत्थान मंडल द्वारा रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप ,सैलाना विधायक हर्ष गहलोत, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिलाधीश नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी एवं एसडीओपी सैलाना को भारतीय संस्कृति रक्षार्थ एवं पूज्य संतश्री आशारामजी बापू की शीघ्र रिहाई के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन श्रीमती सविता साल्वी एवं सुश्री कृष्णा बहन ने किया।

षड्यंत्रपूर्वक बेबुनियाद केस में फंसाया

ज्ञापन में बताया गया कि किस तरह संतश्री को षड्यंत्रपूर्वक बेबुनियाद केस में फंसाकर विगत दस वर्ष से जेल में रखा गया है। उन्हें दस साल में एक बार भी न्यायिक रियायत नहीं दिया जाना मानव अधिकार का उल्लघंन है।

भगवा रंग का साफा किया धारण

साहित्य वितरित करते हुए महिलाएं

सभी महिलाये भगवा रंग का साफा धारण कर भारतीय सनातन संत संस्कृति का उद्घोष कर रही थी।  महिला उत्थान मंडल की बहनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कार्यरत सभी महिला कर्मचारियों को गुलाब का फूल एवं नारी तू नारायणी पुस्तक भेंट कर विश्व महिला दिवस की शुभकामना दी। समस्त स्टाफ को लोक कल्याण सेतु एवं ऋषि प्रसाद पत्रिका देकर पूज्य संत बापू जी के साथ हो रहे अन्याय की जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *