मौत के बाद बवाल : आदिवासी युवती की मौत के बाद मचा बवाल, फायरिंग में युवक की मौत, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, पुलिस भी घायल

⚫ आक्रोशित लोगों ने चौकी के सामने रखा शव, लगा जाम

⚫ पुलिस पर दबंगों का साथ देने का आरोप

⚫ गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर किया पथराव

⚫ गाड़ियों में हुई तोड़फोड़

⚫ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा प्रदेश में जंगलराज

हरमुद्दा
इन्दौर, 16 मार्च। इंदौर के पास महू के बडगोंदा थाना क्षेत्र में एक आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया। युवती की मौत के बाद परिजन ने बुधवार शाम डोंगरगांव चौकी के सामने युवती का शव रखकर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि इसमें जयस के कार्यकर्ता भी शामिल हैं। करीब एक घंटे तक प्रदर्शन चला। इस दौरान गुस्साए लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव कर पुलिस की गाडिय़ों में भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज किया और हवाई फायर किए। फायरिंग में गोली लगने से 18 वर्षीय भेरूलाल की मौत हो गई। बवाल में 20 से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं।

मामले में कलेक्टर टी इलैया राजा ने इंदौर ग्रामीण क्षेत्र में धारा 144 लगा दी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

पुलिस पर लगाया दबंगों का साथ देने का आरोप

धामनोद क्षेत्र में रहने वाली युवती की बडगोंदा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। परिजन का कहना है युवती की मौत एक दबंग युवक की प्रताडऩा से हुई है और पुलिस दबंगों के साथ मिली है। परिजन का कहना है कि पुलिस पूरे मामले को दबा रही है और उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मियों का कहना है कि युवती की मौत करंट लगने से हुई थी।

चार थानों का पुलिस बल तैनात

हालात को काबू करने के लिए महू, बडगोंदा सहित चार थानों का पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है। इसके साथ इंदौर से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। एएसपी शशिकांत कनकने, एसडीएम अक्षत जैन, तहसीलदार अभिषेक शर्मा समेत कई अन्य अधिकारी मौके पर हैं। जाम की वजह से मुख्य मार्गों पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। एएसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि पुलिस पर पथराव करने वाले लोगों को खदेड़ दिया है। मौके पर 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी मौजूद हैं। शांति व्यवस्था बना रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मध्य प्रदेश में जंगलराज

पूर्व सीएम कमल नाथ ने ट्वीट कर लिखा, इंदौर जिले के महू में आदिवासी युवती से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या एवं पुलिस फायरिंग में आदिवासी युवक की हत्या ने मध्य प्रदेश में व्याप्त जंगलराज को साबित किया है। मैं इस हृदयविदारक घटना से आहत हूं, व्यथित हूं और दुख की इस घड़ी में पीड़ित आदिवासी परिवारों के साथ खड़ा हूं। मैंने घटना की जाँच के लिये वरिष्ठ आदिवासी विधायकों का एक जाँच दल भी गठित किया है जो घटनास्थल के लिए रवाना हो चुका है। आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पूरे देश में अव्वल मध्य प्रदेश में घटित इस सामूहिक बलात्कार और पुलिस गोलीबारी की घटना ने आदिवासियों को भयभीत कर दिया है। अब इस बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं बची है।

संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति नहीं करे कांग्रेस : गृह मंत्री

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस को राजनीति नहीं करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *