सामाजिक सरोकार… लिया झूठा नहीं छोड़ने का संकल्प

⚫श्री सकल सिखवाल ब्राह्मण समाज में हुई अभियान की शुरुआत

हरमुद्दा
रतलाम 16 मार्च।  श्री चारभुजानाथ संगठन ( स्वर्गीय श्री रणछोड़लाल जी व्यास ) की गोट के अवसर पर बड़बड स्थित श्री व्यास विला पर झूठा नहीं छोड़ने के अभियान की शुरुआत हुई।  इसके तहत भोजन के दौरान सूखे व्यंजन को बचाने के लिए कपड़े की थैली बनवाई गई है।


उल्लेखनीय है कि विवाह, धार्मिक सहित अनेक में भोजन प्रसादी का आयोजन होता है। लेकिन व्यक्ति स्वाद के लिए अनेक व्यंजन अपनी थाली में रख लेते हैं लेकिन बाद में उसे झूठा छोड़ देते हैं । इससे आयोजकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । इस समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास श्री सकल सिखवाल ब्राह्मण समाज द्वारा किया गया है।  इसके तहत भोजन करने वाले व्यक्ति से यह अनुरोध किया जाएगा कि वह झूठा नहीं छोड़े। जितनी आवश्यकता है उतना ही थाली में ले वे । इसके लिए कपड़े की थैली के पोस्टर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर महेश व्यास, गोपालकृष्ण व्यास,  मोतीलाल पांड्या, राधेश्याम नागला, ईश्वरलाल व्यास अनिल पांडया (खिचड़ीवाला) सतीश त्रिपाठी एडवोकेट आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *