‘‘सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर दो अध्यापक और एक ग्राम पंचायत सचिव निलंबित
हरमुद्दा
शाजापुर, 23 जून। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने ‘‘सरकार आपके द्वार“ कार्यक्रम में लापरवाही बरतने पर दो अध्यापकों को निलंबित कर दिया है। इसी तरह जिला पंचायत सीईओ ने एक ग्राम पंचायत सचिव पर निलंबन की कार्यवाही की है।
उल्लेखनीय है कि ‘‘सरकार आपके द्वार‘‘ कार्यक्रम के अंतर्गत 21 जून को ग्राम पंचायत लसुडलियामलक में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी व हाईस्कूल कमालपुर के अध्यापक तुलसीराम कुशवाह अनुपस्थित रहे थे। इसी तरह ग्राम पंचायत राघोखेड़ी में रात्रि चौपाल में ग्राम पंचायत के नोडल अधिकारी व शासकीय हाईस्कूल चायनी के अध्यापक धीरेन्द्र दामड़िया भी अनुपस्थित रहे। दोनों अध्यापकों पर कलेक्टर ने पदेन कत्तव्यों में लापरवाही करने पर म.प्र. वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के नियम 9(2)(क) के अंतर्गत निलंबन की कार्यवाही की है। निलंबन अवधि में तुलसीराम कुशवाह व धीरेन्द्र दामड़िया का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, कार्यालय विकासखण्ड कालापीपल रहेगा। इन्हे निलंबन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी।
इसी प्रकार जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल ने जनपद पंचायत कालापीपल की ग्राम पंचायत राघोखेड़ी के सचिव भगवानसिंह मीणा को रात्रि चौपाल में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था नहीं करने एवं ग्रामीणों को रात्रि चौपाल की सूचना नहीं दिए जाने के लिए म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील नियम 1999) के नियम 4(क) के प्रावधान अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबित अवधि में भगवानसिंह मीणा का मुख्यालय जनपद पंचायत कालापीपल रहेगा तथा ग्राम पंचायत राघोखेड़ी के सचिव का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत राघोखेड़ी के ग्राम रोजगार सहायक को सौंपा गया है।