और अतिथि के कहते ही भवन निर्माण के लिए दे दी 5 हजार फीट जमीन दान
हरमुद्दा
शाजापुर, 25 जून। माहेश्वरी समाज की बैठक में मुख्य अतिथि सूरत के इंकमटेक्स डिप्टी कमिश्नर एसएस राठी ने कहा कि शाजापुर शहर में माहेश्वरी समाज का भवन अवश्य निर्माण होना चाहिए। ताकि विभिन्न गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके। इस कार्य के लिए समाज जनों को हरसंभव सहायता देना चाहिए। यह सुनते ही शाजापुर निवासी राजेश माहेश्वरी ने तत्काल 5 हजार स्क्वेयर फीट जमीन माहेश्वरी समाज के भवन निर्माण हेतु दान में दिए जाने की घोषणा की। जिसका उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
बैठक का आयोजन स्थानीय ट्रैफिक पाइंट स्थित जीवाजी क्लब सभागार में हुआ। श्री राठी ने भी समाज के भवन निर्माण के लिए अपनी तरफ से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। प्रारंभ में श्री राठी का समाजजनों एवं जीवाजी क्लब के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।
लोगों की सहायता करना हमारा दायित्व
श्री राठी ने कहा कि समाजजनों को चाहिए कि शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर रहे प्रतिभावान लेकिन निर्धन बालक बालिकाओं की सहायता करें। क्योंकि अनेक बार निर्धनता के कारण प्रतिभा के बावजूद विद्यार्थी पीछे रह जाते हैं। माहेश्वरी समाज में अनेक प्रतिभावान युवक युवतियां हैं जिन्हें आर्थिक कठिनाइयां उठाना पड़ रही है। ऐसे लोगों की सहायता करना हमारा दायित्व है।