जोश और उत्साह पूर्ण देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियों ने खूब दाद बटोरी
हरमुद्दा
रतलाम, 24 जून। “ऐ मेरे वतन के लोगों, कर चले हम फिदा, हर करम अपना करेंगे, संदेसे आते है, है प्रीत सदा की रीत जहां” सहित अन्य जोश व उत्साह से पूर्ण गीतों की प्रभावी प्रस्तुति ने उपस्थितों को भाव-विभोर कर दिया।
यह हुआ रेलवे हायर सेकंडरी स्कूल सभागृह में। यहां पर पश्चिम रेलवे समाज कल्याण केंद्र के बैनर तले देश के वीर शहीदों को समर्पित देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
किया कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम के अतिथि सीनियर डीपीओ पीके गोपी कुमार एवं डिवीजनल ऑडिटर धीरेन्द्र सिंह थे। अतिथिद्वय द्वारा शहीदों एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगियों की हौंसला अफजाई
गीत संगीत के मधुर आयोजन में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीतों से समा बांध दिया। प्रतियोगियों ने खूब वाह वाही लूटी। उपस्थितों ने करतल ध्वनि से प्रतियोगियों की हौंसला अफजाई की।
दी प्रस्तुतियां, हुआ सम्मान
आयोजन में हंसिका भाटिया, शरद चतुर्वेदी, सिमरनजीत कोर, प्रतीक सिन्हा, पंकज नाइक, वीएस सिसौदिया, गिरीश शर्मा, यश वर्मा ने उम्दा प्रस्तुतियां दी।
कलाकारों का सम्मान अतिथिद्वय एवं सचिव राजेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा किया गया।
मार्मिक अनुभव किए सांझा
एक रिटायर्ड फौजी छत्रपालसिंह भारी बरसात में भीगता हुए कार्यक्रम स्थल आए। उपस्थितों के समक्ष सेना के अपने मार्मिक अनुभव सांझा किए।
अतिथियों को दिए स्मृति चिह्न
अतिथियों को स्मृति चिह्न अजय चौहान, नीलम वर्मा, रुपाली तबकडे, वी एस सिसौदिया, सचिव राजेन्द्र चतुर्वेदी भेंट किए। संचालन शरद चतुर्वेदी ने किया।