भारी बारिश: रतलाम में सर्वाधिक ढाई इंच से अधिक हुई वर्षा
हरमुद्दा
रतलाम, 27 जून। भारी बारिश की चेतावनी के तहत बुधवार को शाम से रात तक रतलाम में सर्वाधिक ढाई इंच से अधिक बारिश हुई। गुरुवार को सुबह 8 बजे तक बीते 24 घंटों के दौरान रतलाम जिले में 15.7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। चालू वर्षा सत्र में अब तक जिले में 130.7 मिली मीटर वर्षा दर्ज हुई है।
जिले में सर्वाधिक वर्षा रतलाम विकासखंड में 67.8 मिमी, रावटी में 0 मिमी, आलोट में 0 मिमी, ताल में 29.0 मिमी, जावरा में 6.0 मिमी, पिपलौदा में 10.0 मिमी, बाजना में 7.0 मिमी व सैलाना में 6.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
रतलाम विकासखण्ड में अब तक करीब 9 इंच बारिश
चालू वर्षा सत्र में जिले में सर्वाधिक वर्षा रतलाम विकासखंड में 221.0 मिमी, सैलाना विकासखंड में 169.0 मिमी, जावरा में 125.0 मिमी, पिपलौदा में 132.0 मिमी, ताल में 133.2 मिमी, रावटी में 97.2 मिमी, बाजना में 94.0 मिमी, आलोट में 79.0 मिमी वर्षा दर्ज की गई।