मुख्यमंत्री कन्यादान योजना: दाम्पत्य सूत्र में बंधे वर वधु को दी प्रभारी मंत्री ने बधाई

हरमुद्दा
रतलाम 27 जून। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिले के बाजना में 256 जोड़े दाम्पत्य सूत्र में बंधे तथा 6 जोड़ों का निकाह हुआ। आयोजन में जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव तथा विधायक हर्ष विजय गहलोत भी सम्मिलित हुए। दाम्पत्य सूत्र में बंधे वर बधू को बधाई दी।

आयोजन में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, जनपद अध्यक्ष राम कुंवर देवदा, राजेश भरावा, विनोद मिश्रा, शरीफ पठान, कविता भगोरा, पूर्व विधायक लाहलिंग देवदा, कलेक्टर रुचिका चौहान, सीईओ जिला पंचायत सोमेश मिश्रा, एसडीएम सैलाना कामिनी ठाकुर आदि उपस्थित थे।
किया सम्मान
प्रभारी मंत्री द्वारा गायत्री परिवार के प्रमुख तथा काजी साहब का भी पुष्प हार से सम्मान किया गया।
राज्य सरकार वचन की सरकार
प्रभारी मंत्री श्री यादव ने कहा कि बेटियों के सुःखद वैवाहिक जीवन के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस योजना में राशि की बढ़ोतरी करके प्रति विवाह 51 हजार रुपए का प्रावधान किया है। राज्य सरकार वचन की सरकार है।
नव युगल को दिए प्रमाण पत्र

Screenshot_2019-06-27-19-30-40-656_com.google.android.gm
प्रभारी मंत्री द्वारा विवाह प्रमाण पत्र भी जोड़ों को वितरित किए गए। प्रभारी मंत्री के हाथों शाहिना-शाहरुख मकरानी, फरहीन-जाकिर हुसैन, अनीता- अनिल, कल्पना-मांगीलाल तथा संतोष- कालू ने विवाह प्रमाण पत्र प्राप्त किए।
योजनाएं अब धरातल पर ही रही साकार
स्थानीय विधायक श्री गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नाथ की जनकल्याणकारी योजनाएं अब धरातल पर साकार हो रही है। श्री गहलोत ने नवविवाहित दंपतियों को भावी सुःखद जीवन की शुभकामनाएं दी।
1 करोड़ 33 लाख 62 हजार रुपए खर्च
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह सम्मेलन पर शासन द्वारा 1 करोड़ 33 लाख 62 हजार रुपए खर्च किए गए। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया। आभार राम कुंवर देवदा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *