पुलिस की कार्रवाई : जुए के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई, तीस जुआरी गिरफ्तार

⚫ ढाई लाख नगद काफी संख्या में मोबाइल जब्त

हरमुद्दा
रतलाम, 30 अप्रैल। स्थानीय प्रताप नगर के एक मकान में चलाए जा रहे जुए के अड्डे पर छापा मार करवाई पुलिस द्वारा की गई। पुलिस की इस कार्रवाई में कर जुआ खेल रहे तीस जुआरियों की धरपकड़ की गई। पुलिस ने इनके कब्जे से ढाई लाख रुपए से अधिक नगद राशि के साथ ही काफी संख्या में मोबाइल जब्त किए है।

जुआरियों के कब्जे से जब्त मोबाइल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन रोड टीआई किशोर पाटनवाला को मुखबिर से इस आशय की सूचना मिली थी कि प्रताप नगर के एक मकान में जुए का अड्डा संचालित किया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार शाम को यहां छापे मारी की। छापे के दौरान इस अड्डे पर जुआ खेल रहे तीस जुआरी पुलिस के हत्थे चढे। पुलिस द्वारा यहां से दो लाख सत्तावतन हजार रुपए नगद भी बरामद किए गए।

मालवाहक वाहन में लाए जुआरियों को थाने

जुआरियों को एक मालवाहक वाहन से थाने पर लाया गया। पुलिस ने जुए के इस अड्डे से तीस मोबाइल फोन और पांच दोपहिया वाहन भी जब्त किए है।

मकान मालिक के विरुद्ध की वैधानिक कार्रवाई

स्टेशन रोड थाने पर मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए सीएसपी हेमन्त सिंह ने बताया कि जुएं का अड्डा जिस मकान में चलाया जा रहा था उसका मालिक स्वप्निल सिंह नामक व्यक्ति है। उसके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *