धर्म संस्कृति : माता के मंदिर में जगराता व महाप्रसादी 10 को, चंचल के भजनों पर झूमेंगे श्रद्धालु

⚫ रेलवे कॉलोनी स्थित मां आद्यशक्ति मंदिर पर 10 मई रात 9 बजे से आयोजन

⚫ मंदिर परिसर में करीब 3000 भक्तों को होगा महाप्रसादी का वितरण

हरमुद्दा
रतलाम, 8 मई। रेलवे कॉलोनी स्थित मां आद्यशक्ति मंदिर पर 10 मई को माता के जगराते के साथ ही महाप्रसादी का आयोजन होगा। जगराते में ऋषि चंचल (कोटा) माता के भजनों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन में करीब 3000 भक्तों के लिए महाप्रसादी का वितरण होगा।

आयोजक व श्री राममण्डल आद्यशक्तिधाम के राधेश्याम कोटियाणा ने बताया कि वृहद रूप से आयोजन की तैयारियां चल रही है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण भजन गायक ऋषि चंचल कोटा रहेंगे। महाआरती शाम 6 बजे व महाप्रसादी रात 9 बजे से शुरू होगी। जबकि माता का जगराता 10 बजे से शुरू किया जाएगा। महाप्रसादी में रतलाम सहित अन्य शहरों से भी आगंतुक शामिल होंगे। मुख्य अतिथि में 1008 बालयोगी श्री उमेशनाथ जी उज्जैन, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप, महापौर, रेलवे अस्पताल के डॉक्टर अविनाशचंद्र, पार्षद भगतसिंह भदौरिया सहित अन्य रहेंगे।

धर्मालुओं से आयोजन में शामिल होने का आह्वान

वेरेएयू के सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, रामस्वरूप पंवार, भेरूलाल गावरी, अनिल दीक्षित, रामकुमार पाल, बदरीलाल राठौड़, कमल घरु, विशाल कोटियाणा, अंश कोटियाणा सहित श्रीराम भक्त मंडल के सदस्यों ने धर्मालुओं से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *