वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे स्मार्ट गर्ल कार्यशाला: स्वजागरुकता, रिश्ते, स्वच्छता, आत्म सम्मान पर संवाद -

स्मार्ट गर्ल कार्यशाला: स्वजागरुकता, रिश्ते, स्वच्छता, आत्म सम्मान पर संवाद

हरमुद्दा
रतलाम,28 जून। श्री साधुमार्गी जैन संघ, समता महिला मंडल एवं समता बहु मंडल के तत्वावधान में समता अतिथि भवन घास बाजार पर स्मार्ट गर्ल कार्यशाला के रूप में दो दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया। इसमे भारतीय जैन संगठना की प्रामाणित प्रशिक्षक प्रवीणा सेठिया ने प्रशिक्षण दिया।
कार्यशाला के दौरान लड़कियों में स्वजागरुकता, संवाद व रिश्ते, मासिक धर्म, स्वच्छता, आत्म सम्मान व आत्मरक्षा, चयन व निर्णय, मित्रता, प्रलोभन जैसे विषयों पर खुलकर संवाद किया गया।
निर्णय लेने की क्षमता को करें विकसित
श्रीमती सेठिया ने कहा कि इस वर्कशॉप का उदेश्य हमारी बेटियों में स्वयं को प्रभावी ढंग से सम्हालने व योग्य निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करना है। स्मार्ट गर्ल वर्क शॉप का आयोजन स्कूल कॉलेज व बालिकाओं के संगठनों में भी किया जाएगा
32 बालिकाएं हुई शामिल
इस शिविर में 14 से 22 वर्ष की करीब 32 बालिकाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की रूपरेखा व संचालन बहु मंडल की उपाध्यक्ष निष्ठा कटारिया,सचिव ज्योति मूणत ने किया।
यह थीं मौजूद
इसअवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष सरोज पिरोदिया, मंत्री वीणा ढाबरिया, मालवा इकाई उपाध्यक्ष पुष्पा बरडिया, बहु मंडल अध्यक्ष पूजा छाजेड़ आदि कई महिलाए उपस्तित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *