बान्द्रा टर्मिनस-जम्मुतवी के मध्य एसी स्पेशल ट्रेन की सुविधा जुलाई में
हरमुद्दा
रतलाम, 28 जून। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गाड़ी संख्या 09021/09022 बान्द्रा टर्मिनस जम्मुतवी सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन की सुविधा जुलाई में शुरू की जाएगी। गाड़ी के पांच फेरे स्पेशल किराए के साथ होंगे। इस ट्रेन में सेकेंड एसी के चार, थर्ड एसी के आठ एवं एसी चेयरकार के चार कोच रहेंगे।
मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि गाड़ियों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए बान्द्रा टर्मिनस से जम्मुतवी के मध्य एसी स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराया के साथ चलाई जाएगी।
गाड़ी संख्या 09021 बान्द्रा टर्मिनस जम्मुतवी एसी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 1 जुलाई से 29 जुलाई तक प्रति सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से प्रातः 05.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (12.58/3.00), रतलाम(14.35/14.45) एवं नागदा(15.38/15.40) होते हुए मंगलवार को 12.45 बजे जम्मुतवी पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09022 जम्मुतवी बान्द्रा टर्मिनस एसी स्पेशल एक्सप्रेस 3 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रति बुधवार को जम्मुतवी से 02.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(21.40/21.42), रतलाम(22.30/22.40) एवं दाहोद(00.05/00.07 गुरुवार) होते हुए गुरुवार को 10.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
यहां रहेगा ठहराव
इस ट्रेन का दोनो दिशाओं में बोरीवली,वापी, सूरत, भरूच,वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, हिंडोन सिटी, मथुरा जं., नई दिल्ली,अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट एवं पठानकोट स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।