पुलिस की सक्रियता से मिली सफलता : बालिका गृह रतलाम से भागी बालिकाओं को 15 घंटे में ढूंढ निकाला गुजरात से
⚫ सीसीटीवी फुटेज ने पहुंचाया स्टेशन
⚫ आरपीएफ पुलिस की मदद से 2 बालिकाएं मिली, एक की तलाश जारी
हरमुद्दा
रतलाम, 17 जून। आधी रात को बालिका गृह से 3 बालिकाएं भाग गई। अधीक्षिका द्वारा रात को ही तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस एक्शन में आई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरपीएफ की मदद से गुजरात के बड़ौदरा में दो बालिकाएं पुलिस को मिल गई है। एक की तलाश चल रही है। पुलिस की सक्रियता से मात्र 15 घंटे की भीतर ही 2 बालिकाओं को खोज निकाला।
औद्योगिक थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि निवेदिता बालिका गृह युवा ब्रिगेड युवा उत्थान समिती जिला रतलाम द्वारा संचालित बालिका निवेदिता गृह कस्तूरबा नगर की अधीक्षिका शांतु कटारा (30) ने औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को सूचना दी कि 3 बालिकाएं 17 जून की रात को ताला खोलकर भाग गई। अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 394/2023 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध किया।
रात को ही खंगाले सीसीटीवी फुटेज
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर तत्काल टीम का गठन किया गया। बालिकाओं को तलाशना शुरू कर दिया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीव्ही कैमरे, रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड पर लगे सीसीटीव्ही कैमरे को खंगालना शुरू किया। तीनों बालिकाएं रात तीन बजे के लगभग रेलवे स्टेशन पर नजर आई। इस पर आरपीएफ से संपर्क किया। संभावित समय के आधार पर रतलाम से आने जाने वाली ट्रेनो में आरपीएफ की मदद से सरगर्मी से तलाश की गई। तीन बालिकाओं में से दो बालिकाओं को शाम 6 बजे आरपीएफ बड़ौदरा की मदद से बड़ौदरा स्टेशन पर उन्हें अपने कब्जे में लिया। शेष एक बालिका की तलाश की जा रही है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
बालिकाओं तलाश करने में औद्योगिक थाना क्षेत्र के टीआई राजेन्द्र वर्मा, उप निरीक्षक पंकज राजपूत, हर्षेन्द्र दीक्षित, आरक्षक शोभाराम शर्मा, नब्बु डामोर, दीपकसिंह की सराहनीय भूमिका रही।