सामाजिक सरोकार : रक्तदान के उत्साह को बारिश भी नहीं रोक पाई, जन्मदिन की खुशियां ऐसे मनाई

⚫ बासिंद्रा के नवयुवक मंडल द्वारा सेवा का सिलसिला 16 साल से लगातार

रक्त दाताओं का किया प्रमाण पत्र देकर सम्मान

हरमुद्दा
रतलाम, 6 जुलाई। जन्मदिन केक काटकर नहीं मना कर पाश्चात्य संस्कृति से दूर सेवा कार्य का अनूठा उदाहरण प्रतिवर्ष पेश कर रहे ग्राम बसिंद्रा के नवयुवक। पिछले वर्ष भी 16 यूनिट रक्तदान किया और ग्रामीण युवाओं में रक्तदान के प्रति जबरजस्त उत्साह जगा रहे।

ग्राम पंचायत बासिंद्रा के उप सरपंच प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता दीपक लबाना के जन्मदिन के अवसर पर वे अपने साथियों के साथ मानव सेवा समिति के सदस्य झमाझम बरसात में भी शाम को रक्तदान के प्रति उत्साह से भरपूर युवाओं के साथ पहुंचे एवं रक्तदान किया।

जरूरत होने पर मोबाइल करके बुलाएंगे रक्त दाताओं को : काकानी

इस अवसर पर मानव सेवा समिति के पूर्व ब्लड बैंक प्रभारी समाज सेवी गोविंद काकानी ने सभी का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि अभी रक्त कोष में भरपूर रक्त है। अतः आप सभी से निवेदन है जो रक्त समूह रक्त केंद्र पर कम है केवल वह रक्तदाता ही रक्तदान करे। शेष को आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल करके बुला लेंगे।

प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

प्रशस्ति पत्र से सम्मानित हुए रक्तदाता

ग्राम बसिंद्रा तहसील सैलाना जिला रतलाम से आए रक्तदाता ग्रुप सदस्यों में 6 सदस्यों ने रक्तदान किया। मानव सेवा समिति की ओर से दीपक लबाना को जन्मदिन पर इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दी एवं रक्तदाता पंकज जाट ,रवि लबाना, भगवती लबाना, राहुल लबाना, पंकज ईश्वरलाल लबाना, विनोद लबाना को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मित्र बद्री लबाना, सुनील लबाना, पंकज, जगदीश लबाना, रघुनाथ लबाना आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *