दुनिया में भारत का डंका : सनातन धर्म सिर्फ एक धर्म नहीं, यह एक विचारधारा है, सत्य की, सम्मान की, शांति अहिंसा की और सद्भाव की

सीए मयूरी चौरड़िया ने कहा

⚫ लंदन (ब्रिटेन) की धरती पर हुआ संपर्क भारती का सबसे बड़ा सनातनी प्रोफेशनल्स कॉन्क्लेव

⚫ सभी मुख्य हिंदू संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित 200 से अधिक हुए शामिल

हरमुद्दा
गुरुवार, 6 जुलाई। भारत की बेटी तथा मालवा की मूल निवासी सीए मयूरी चौरड़िया ने विशेष अतिथि के रूप में शामिल होकर देश का और प्रदेश का मान बढ़ाया। सीए चौरड़िया ने कहा की सनातन धर्म सिर्फ एक धर्म नहीं है यह एक सोच है, सत्य की, सम्मान की, शांति अहिंसा की और सद्भाव की। यह सुनकर सभी लोगो ने गर्म जोशी से जय हिंद का नारा लगाया।

मालवा की मयूरी चौरड़िया लंदन में संबोधित करते हुए

यह जानकारी देते हुए निलेश बाफना ने बताया लंदन (ब्रिटेन) की धरती पर संपर्क भारती का सबसे बड़ा सनातनी प्रोफेशनल्स कॉन्क्लेव हुआ। कर्नल तेज कुमार टीकू के नेतृत्व में तथा विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर तथा संसद सदस्य गौतम गंभीर, लोक सभा संसद सदस्य, ओलंपिक मेडलिस्ट कर्नल राजवर्धन राठौर, प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक तथा ट्रोमा सर्जन डॉ. केयूर बूच की मौजूदगी तथा अन्य सभी मुख्य अतिथि गणों की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। सभी मुख्य हिंदू संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित 200 से अधिक लोगो ने शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया।

सनातन धर्म का वैश्विक रूप से प्रचार-प्रसार करना रहा मुख्य उद्देश्य

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था सनातन धर्म का वैश्विक रूप से प्रचार-प्रसार करना, उसके महत्व को लोगों को समझाना तथा साथ ही भारतीयों का यूके की इकोनामी में क्या योगदान है ये बतलाना था।

यूके की इकोनोमी में योगदान

सीए चौरड़िया ने कहा कि ग्लोबल कंसलटेंसी फर्म ग्रांट थ्रोंनटन के द्वारा की गई रिसर्च के अनुसार ब्रिटेन में 900 भारतीय कंपनियां ऑपरेट करती है जिसका टोटल रेवेन्यू लगभग 54.4 बिलियन पाउंड हैं तथा इन कंपनियों का यूके की टैक्स व्यवस्था में 304.6 मिलियन पाउंड के लगभग योगदान है। इन कम्पनियों ने एक लाख चालीस हजार से ज्यादा लोगो को रोजगार भी दिया हैं। यूके में 1.8 मिलियन भारतीय रहते है जो यूके की इकोनोमी का लगभग 6 प्रतिशत प्रत्यक्ष रूप से योगदान करते हैं।भारतीय दुनिया के किसी भी कौने में रहें हम विश्व के दिल में हमारे सदा हिंदुस्तान रहेगा भारत कल भी विश्व गुरु था, आज भी हैं और भारत कल भी विश्व गुरु रहेगा। तथा भारत माता की जय के साथ ही जोरदार तालियों के साथ लंदन भारतमय हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *