फिर हुआ व्यापारी पर हमला : स्ट्रीट फूड वेंडर पर चाकू से हमला एक भाई घायल, गाड़ी पर की तोड़फोड़, सामान सड़क पर फेंका
⚫ हफ्ता नहीं देने पर किया हमला
⚫ कुछ दिन पहले आए थे हफ्ता मांगने
⚫ इसकी रिपोर्ट भाइयों ने दर्ज कराई
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जुलाई। गायत्री मल्टीप्लेक्स के बाहर पाव भाजी का ठेला लगाने वाले व्यापारी पर रविवार की रात को कार में सवार होकर आए लोगों ने हमला कर दिया। इससे भगदड़ मच गई। लोग सहम गए। गाड़ी का सामान फेंक दिया। तोड़फोड़ की। चाकू के हमले में एक भाई घायल हुआ है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार गायत्री टॉकीज रोड पर गायत्री मल्टीप्लेक्स के नीचे दुकानों में दीपक डांगी और पप्पू डांगी दो भाई कई सालों से पाव भाजी का ठेला लगा रहे हैं। यहां पर अच्छे स्वाद के कारण यहां पर हर दिन काफी भीड़ भी रहती है। रविवार की रात को कार में सवार होकर आए कुछ लोगों ने ठेला गाड़ी पर हमला कर दिया। इस कारण गाड़ी के आसपास खड़े ग्राहकों में भगदड़ मच गई। बच्चे और महिलाएं सहम गए।
पप्पू का चल रहा है उपचार
हफ्ता वसूली करने वालों ने गाड़ी में तोड़फोड़ की। सामान फेंक दिया और दोनों भाइयों पर लाठी और चाकू से हमला किया, जिसमें पप्पू घायल हो गया। पप्पू का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट पर नहीं हुई कार्रवाई
भाई दीपक ने बताया कि कुछ दिन पहले हफ्ता वसूली के लिए आए थे। धमकाया और जान से मारने की धमकी भी दी थी। जिसकी भोला पाटीदार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट स्टेशन रोड थाना पर की गई थी, मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते रविवार को जानलेवा हमला किया गया।
चांदनी चौक में व्यापारी पर हुआ था हमला
उल्लेखनीय है कि पिछले माह चांदनी चौक में भी एक चाट व्यापारी पर ऐसे ही हफ्ता वसूली करने वालों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें दुकान संचालक की मौत हो गई थी। एक बार फिर व्यापारी पर हमला हुआ है।