हादसा : वंदे भारत ट्रेन के सी 14 कोच में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, सामान सहित बाहर उतरे यात्री
⚫ वंदे भारत ट्रेन के सी-14 कोच में लगी आग
⚫ कोच में 36 यात्री थे सवार
⚫ दमकल कर्मियों ने बुझाई
हरमुद्दा
बीना, 17 जुलाई। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत ट्रेन में आग लग गई। आग लगने की घटना से अफरातफरी मच गई। लोग ट्रेन से नीचे उतर गए। आसपास के ग्रामीणों और दमकल कर्मियों की मदद से आग बुझाई गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कोच के नीचे बैटरी में शार्ट सर्किट होने से आग लगना संभावित है। सभी यात्री सुरक्षित है।
मिली जानकारी अनुसार गाड़ी संख्या 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई। बीना के पहले 7 बजकर 10 मिनट के आसपास कुरवाई कैथोरा स्टेशन के समीप ट्रेन के सी 14 कोच के नीचे से अचानक धुआं निकला और आग लग गई। आग देख ट्रेन रोकी गई।
पहले उठा हुआ फिर लगी आग
ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों के अनुसार, कोच सी-14 में बैट्री के पास धुआं उठा। इसके बाद बैट्री बॉक्स से आग की लपटें निकलने लगी। बीना रेलवे स्टेशन से पहले कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।
जिस कोच में आग लगी उसमें थे 36 यात्री सवार
आग की खबर से ट्रेन में अफरा तफरी मच गई और लगभग सभी यात्री सामान सहित ट्रेन से बाहर आ गए। बताया जा रहा है कि ट्रेन में 36 यात्री थे। आग कोच के नीचे लगी बैटरी में लगी थी। ट्रेन में आग देखकर आसपास से ग्रामीण दौड़े। बीना नगरपालिका से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। जो साढ़े आठ बजे तक पहुंची। बीना स्टेशन से दुर्घटना राहत यान को मौके के लिए रवाना किया गया।
सभी सुरक्षित, ट्रेन चलने को है तैयार