जनसुनवाई में 210 आवेदन प्राप्त
हरमुद्दा
शाजापुर, 02 जुलाई। मुख्यमंत्री जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। जन सुनवाई में 210 आवेदकों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई अपर कलेक्टर नवीत धुर्वे ने की। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रियंका वर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एचएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से झोंकर के कैलाश पिता गोदूजी ने आवासीय टापरी में आग लगने से मुआवजा राशि दिलाने, बड़ोदी के हरिओम पिता दिलीपसिंह ने भूमि की रजिस्ट्री में नाम में त्रुटि होने से नाम सुधरवाने, टुकराना के बाबुलाल पिता भागीरथ ने रास्ता खुलवाने, अकोदिया के बाबू मेहता एवं ग्रामीणों द्वारा सरकारी बड़ा तालाब की पाल की मरम्मत करवाने, सिमरोल के भारत पिता मोतीलाल ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने, पलासीसोन के निर्भयसिंह पिता हिन्दुसिंह ने जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ दिलाने, आगखेड़ी के लक्ष्मीनारायण ने वर्ष 2017-18 की सोयाबीन फसल का मुआवजा दिलाने, कृष्णनगर कॉलोनी शुजालपुर मण्डी के बनेसिंह यादव ने वृद्धावस्था पेंशन दिलाने, भवरासा की सगुनबाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।