इंस्पायर अवार्ड योजना: 15 जुलाई तक होगा आनलाईन रजिस्ट्रेशन
हरमुद्दा
शाजापुर, 03 जुलाई। भारत सरकार विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत कक्षा 6 टी से 10 वीं तक के विद्यार्थियों के आयडियास शामिल किए जाएंगे। इस हेतु विद्यार्थियों को आनलाईन रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई तक करवाना होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार इस योजना में मान्यता प्राप्त शासकीय, अशासकीय एवं निजी अनुदान प्राप्त विद्यालयों के 10 से 15 वर्ष आयु वर्ग और 6 टी से कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के आयडियास को शामिल किया जाना है।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के लिए ‘सेल्फ रीडिंग योजना’
शाजापुर, 03 जुलाई। म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा मीटर रीडिंग से जुड़ी उपभोक्ताओं की शिकायत पर नियंत्रण रखने के लिये ‘सेल्फ रीडिंग योजना’ शुरू की गई है।
इस योजना में उपभोक्ताओं के द्वारा स्वयं अपने मीटर की रीडिंग की फोटो (जब डिस्प्ले में प्रदर्शित kwh हो) प्रतिमाह एक से पांच तारीख की बीच कंपनी की एप ‘ऊर्जास एमपीपीकेवीवीसीएल’ के माध्यम से अपलोड की जा सकेगी।