नीमच जिले की गाईड लाईन दरों में 20 प्रतिशत की कमी
हरमुद्दा
नीमच, 3 जुलाई। महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक म.प्र.भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर अजयसिंह गंगवार द्वारा मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक सिद्धांतों का बनाया गया तथा उनका पुनरीक्षण नियम, 2018 के नियम-9 (क) के अंतर्गत वर्ष 2019-20 की शेष अवधि के लिए वर्तमान में प्रचलित बाजार मूल्य गाईड लाईन की स्थलवार दरों को संपूर्ण मध्यप्रदेश में 20 प्रतिशत घटाकर एक जुलाई 2019 से लागू किए गए है।
निर्देशानुसार नीमच जिले मे गाईड लाईन वर्ष 2018-19 की प्रचलित दरों को स्थलवार 20 प्रतिशत घटाकर 2019-20 की शेष अवधि के लिए मान्य किया गया है। यह आदेश एक जुलाई 2019 से प्रभावशील होगा। एक अप्रेल 2019 से लागू किए गए उपबंध संपूर्ण वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए निरंतर लागू रहेंगे।
रोगी कल्याण समिति की बैठक 5 को
नीमच 3 जुलाई। कलेक्टर अजयसिंह गंगवार की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक 5 जुलाई को प्रात:11 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। यह जानकारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला नीमच द्वारा दी गई है।
पोलिटेक्निक में प्रवेश के लिए दस्तावेजो का कराएं सत्यापन
नीमच, 3 जुलाई। पोलिटेक्निक महाविद्यालय में कक्षा 10 वीं के आधार पर इच्छुक छात्र प्रवेश के लिए 13 से 23 जुलाई 2019 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करावे एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए संस्था में सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित रहे। यह जानकारी प्राचार्य शासकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय जावद द्वारा दी गई ।