परिसीमन के संबंध में दावे-आपत्तियां 8 जुलाई तक मंजूर
हरमुद्दा
नीमच 3 जुलाई। कलेक्टर अजय सिंह गंगवार, द्वारा म.प्र. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल से जारी परिपत्र क्रमांक 02 व 03 अनुसार जिला नीमच की 3 विकासखण्डों में ग्राम पंचायतों के परिसीमन की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है।
विकास खण्ड नीमच में 13 नई ग्राम पंचायत सम्मलित किए जाने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुए है। इस प्रकार विकासखण्ड। नीमच में वर्तमान की 18 ग्राम पंचायतें प्रभावित होगी। विकास खण्ड जावद में 09 नई ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव प्राप्त हुए है जिससे जावद में वर्तमान की 12 ग्राम पंचायतें प्रभावित होगी ।
विकासखण्ड मनासा में 06 ग्राम पंचायतों के प्रस्ताव प्राप्त हुए है जिससे मनासा में वर्तमान की 08 ग्राम पंचायतें प्रभावित होगी। जिनका प्रकाशन शासन के नियत प्रारूप 1 (अ) में किया गया जाकर संबंधित ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत में चस्पा किये गये है। उक्त परिसीमन के संबंध में दावे, आपत्तियां 8 जुलाई 2019 तक सबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड नीमच,जावद एवं मनासा के यहां प्रस्तुत की जा सकती है।