आजादी का अमृत महोत्सव समापन : पंचायत से लेकर दिल्ली का होगा “मेरी माटी मेरा देश” अभियान का आयोजन

बनाई ग्राम पंचायत से लेकर शहर तक अभियान 9 अगस्त से होगा शुरू

स्थानीय वीर शहीदों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

गांव गांव से एकत्र की जाएगी मिट्टी

बनाई जाएगी वाटिका, रोपे जाएंगे पौधे

पत्रकारों से चर्चा में अपर कलेक्टर ने दी जानकारी

हरमुद्दा
रतलाम, 8  अगस्त। केंद्र सरकार आजादी का अमृत महोत्‍सव अभियान का समापन ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के साथ करेगी। इस दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले वीरों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। साथ ही अभियान के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। यह अभियान पंचायत, तहसील, शहरी निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जाएगा। कार्यक्रम 9 अगस्‍त से शुरू होंगे और 30 अगस्‍त तक चलेंगे। मुख्‍य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।

पत्रकारों से चर्चा कर जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीवास्तव समीप है जिला पंचायत के एसीईओ शर्मा

यह जानकारी पत्रकारों से चर्चा में अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने दी। इस दौरान जिला पंचायत के एसीईओ निर्देशक शर्मा भी उपस्थित थे। एडीएम श्रीवास्तव ने बताया कि केंद्र सरकार के मुताबिक, पंचायत स्तर के कार्यक्रमों का आयोजन इस साल नौ अगस्त से पंद्रह अगस्त तक किया जाएगा। आयोजन के तहत ग्राम पंचायत से लेकर नगरी निकाय तक सभी क्षेत्रों में उत्सव मनाया जाएगा । वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। आम जनों की भागीदारी रहेगी।

वसुधा बंधन कार्यक्रम में रोपे जाएंगे 75 प्रकार के पौधे

मेरी माटी मेरा देश अभियान में वसुधा बंधन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा जिसमे प्रत्येक ग्राम पंचायत या गाँव में स्वदेसी प्रजातियों के 75 पौधे लगाए जाएंगे। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी राज्यों में ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग को सौपी गई है। मेरी माटी मेरा देश अभियान के कार्यक्रम ग्राम पंचायत से लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक योजनाबद्ध किए गए हैं। नोडल अधिकारी जिला पंचायत के सीईओ को बनाया गया है।

देशभर से एकत्र मिट्टी कलश जाएंगे दिल्ली, बनाई जाएगी वाटिका, रोपे जाएंगे पौधे

इसमें वीरों के श्रद्धांजलि के साथ ही पंच प्रण शपथ ली जाएगी। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रणों के अनुसार होगी। इसमें लोग हाथ में मिट्टी लेकर शपथ लेंगे और इसकी सेल्फी लेंगे। साथ ही वसुधा वंदन में 75 पौधे रोपे जाएंगे। राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा और हर गांव से ली गई मिट्टी को कलश में तहसील पर ले जाया जाएगा। बाद में यह कलश दिल्ली लाए जाएंगे।

समापन महोत्सव का मुख्य आयोजन दिल्ली में

वहीं मुख्य समारोह का आयोजन नई दिल्ली में 27 से 30 अगस्त तक होगा। मिट्टी के ये कलश कर्तव्य पथ पर लाए जाएंगे और  देश भर से लाई गई इस मिट्टी से एक विशिष्ट उद्यान अमृत वाटिका बनाई जाएगी। इस उद्यान में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों का स्मारक बनाया जाएगा। इसके साथ ही अभियान के दौरान शहरी क्षेत्रों में भी कई तरह के कार्यक्रम होंगे। पीएम मोदी की उपस्थिति में 29 या 30 अगस्त को कर्तव्य पथ पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *