कला सरोकार : रामचंद्र- मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
⚫ ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली एवं रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा हुई प्रतियोगिता
⚫ छः वर्गों में आयोजित की गई प्रतियोगिता
⚫ विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 18 विजेता होंगे पुरस्कृत
हरमुद्दा
रतलाम, 18 अगस्त। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली (रजिस्टर्ड) एवं रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर आयोजित रामचंद्र- मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 6 वर्गों में हुई प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहे 18 विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
फाउंडेशन अध्यक्ष राकेश पोरवाल, क्लब अध्यक्ष हितेश सुराणा, सचिन गौरव ऐरन ने बताया कि 6 वर्गों में आयोजित हुई।
परिणाम पर एक नजर
⚫ प्रतियोगिता के स्कूली छात्र वर्ग में प्रथम दीती शर्मा , द्वितीय देशना घोचा, तृतीय धनिषा सुराणा।
⚫ पुरुष वर्ग में प्रथम निमिष दुबे, द्वितीय गौतम जैन, तृतीय अनमोल सुरोलिया।
⚫ प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम हर्ष केलवा, द्वितीय रजत मंडलोई, तृतीय अक्षत मोदी।
⚫ओपन वर्ग में प्रथम हेमंत भट्ट, द्वितीय गौरव शर्मा, तृतीय अतीक चौहान।
⚫ महाविद्यालय वर्ग में प्रथम आभा बोथरा, द्वितीय वेदांत द्विवेदी, तृतीय तन्वी जावेद।
⚫ महिला वर्ग में प्रथम रीना बलदवा, द्वितीय रंजन माथुर, तृतीय प्रियंका लुनिया रही।
यह थे निर्णायक
स्पर्धा के निर्णायक अधिवक्ता कैलाश व्यास ,आर्टिस्ट दीपाली मुंदडा, समाजसेवी अर्चना सुराणा व नीतिका ऐरन थी। सभी 18 विजेताओं को विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।