पौधारोपण, जल संग्रहण एवं संरक्षण के लिए योजनाएं प्रस्तुत करें विभाग
हरमुद्दा
शाजापुर, 04 जुलाई। भारत सरकार के जल-शक्ति अभियान के क्रियान्वयन के लिए गुरुवार कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बारिश के पानी के संग्रहण, पौधारोपण के लिए आमजन के सहयोग से वर्षाऋतु में 01 जुलाई 15 सितम्बर तक अभियान चलाने पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी विभाग पौधारोपण, जल संग्रहण एवं संरक्षण के लिए अपनी-अपनी योजनाएं तत्काल प्रस्तुत करें। साथ ही बैठक में अशुद्ध जल के शुद्धीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए गए।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी भारत सिंह बघेल, जिला पंचायत सीईओ शिवानी वर्मा, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण रवि वर्मा, पीएचई रवि डेहरिया, पीआईयू आईएल सोलंकी, शहरी विकास परियोजना अधिकारी भूपेन्द्र दीक्षित सहित नगरपालिका के सीएमओ और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।