स्वास्थ्य कार्यकर्ता की दो वेतन वृद्धि रोकी
हरमुद्दा
शाजापुर, 05 जुलाई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीएल सोढ़ी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बैरछा फोकल पाइंट प्रभारी पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता मानसिंह भिलाला की वर्ष 2019 एवं 2020 की दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला टीकाकरण अधिकारी शाजापुर द्वारा 02 जुलाई को ग्राम लाहोरी, देवला बिहार एवं तिलावद गोविन्द का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण में सभी वैक्सिन केरियर के आईस पेक ठोस जमे हुए पाये गये, जिनका तापमान ऋणात्मक था। प्रोटोकाल अनुसार एवं सभी फोकल पाईंट इंचार्ज को प्रशिक्षण दिशा निर्देश जारी करते हुए बताया गया था कि आईस पैक कंडीशन्ड दिए जाना चाहिए, जिनका तापमान 2 डिग्री से 8 डिग्री के आसपास रहता है, किन्तु फोकल पाईन्ट इंचार्ज बैरछा मानसिंह भिलाला की गंभीर अमानवीय निंदनीय लापरवाही के कारण ऐसा नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण टी सीरिज का वैक्सिन अप्रभावी हो गए।