बोवनी के लिए पर्याप्त 215 मि.मी. हो गई औसत वर्षा, कृषको को सलाह
हरमुद्दा
शाजापुर, 06 जुलाई। उपसंचालक कृषि शाजापुर आरपीए नायक ने बताया कि खरीफ फसलों की बोवनी के लिए पर्याप्त 215 मि.मी. औसत वर्षा हो गई है। अतः जिन क्षेत्रो में पर्याप्त वर्षा हो चुकी है, वहां सोयाबीन एवं अन्य फसलों की बोवनी शुरू हो चुकी है, बोवनी के समय कृषक सावधानियों पर विशेष ध्यान दें।
सोयाबीन को बोने से पहले अंकुरण परीक्षण कर ले 70 से कम अंकुरण प्रतिशत वाले सोयाबीन को बोने के काम में नहीं ले। जरूरी हो, तो बीज दर बढ़ाकर बुवाई करें।
खेतों से रखें जल निकासी
खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था करें। फसलों में पानी न भरा रहने दे। फसल में 15 दिन और 30 दिन की अवस्था में डौरा चलाए एवं 20 40 दिन की अवस्था में हाथ से निदाई करें।