अब तक 215 मि.मी. औसत वर्षा

हरमुद्दा
शाजापुर, 06 जुलाई। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 215 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 147.6 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी। चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 378.2 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 185 मि.मी, शुजालपुर में 171 मि.मी., कालापीपल में 138 मि.मी. एवं गुलाना में 206 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
पिछले 24 घण्टे में प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 153.6 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 60 मि.मी., शुजालपुर में 55 मि.मी., कालापीपल में 52 मि.मी. एवं गुलाना में 110 मि.मी. इस प्रकार कुल 86.1 मि.मी. औसत वर्षा हुई है।

मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम 31 जुलाई तक स्थगित
शाजापुर, 06 जुलाई। संशोधित परिसीमन कार्यक्रम को देखते हुए त्रिस्तरीय पंचायतों के परिसीमन की कार्यवाही पूर्ण होने तक 31 जुलाई तक मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों की मतगणना सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया स्थगित की गई है।

गौशाला निर्माण के संबंध में बैठक 08 जुलाई को
शाजापुर, 06 जुलाई। मनरेगा योजना अंतर्गत गौशाला निर्माण एवं चारागाह विकास के कार्य कराने जाने संबंधी निर्देश प्रसारित किए गए है।
कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि जिले में 27 स्थानों के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिन पर चर्चा एवं अनुमोदन किये जाकर कार्य की विस्तुत प्राक्कलन (डीपीआर) का अनुमोदन एवं अन्य बिन्दुओं पर चर्चा के लिए 08 जुलाई को दोपहर 12.30 बजे जिला स्तरीय गौशाला परियोजना समन्वयक समिति की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *