सुनहरा अंतिम अवसर : आईटीआई में सीएलसी राउंड के लिए प्रवेश प्रक्रिया 27 अगस्त से होगी प्रारंभ
⚫ 29 अगस्त तक डीएसडी पोर्टल पर च्वाइस फिलिंग करनी जरूरी
⚫ 31 अगस्त को मेरिट में आने वालों कीवालों की सूची होगी प्रदर्शित
⚫ सात ट्रेड में है स्थान रिक्त
हरमुद्दा
रतलाम, 26 अगस्त। रतलाम की महिला आईटीआई, आईटीआई एवं जिले की अन्य आईटीआई में सीएलसी राउंड में प्रवेश हेतु प्रक्रिया 27 अगस्त से प्रारंभ होगी ।
इस राउंड में आवेदको को 27, 28 एवं 29 अगस्त को डीएसडी पोर्टल पर च्वाइस फिलिंग करनी होगी , आवेदक अधिकतम 5 चॉइस फिल कर सकेगे।
प्राचार्य अमिताभ कुमार श्रीवास्तव ने हरमुद्दा को बताया कि इस राउंड में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदको को च्वाइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा। 31 अगस्त को प्रातः 11 बजे मेरिट सूची संस्था के सूचना पटल पर प्रर्दशित की जाएगी । आवेदक को स्वयं संस्था में उपस्थित होकर एक चॉइस लॉक करनी होगी। इसके बाद 12 बजे से संस्था द्वारा उपलब्ध स्थानों एवं मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
बाद में कर सकते हैं त्रुटि सुधार भी
आवेदक किसी भी mponline किओस्क पर जाकर dsd पोर्टल से चॉइस फिलिंग, नवीन आवेदन, आवेदन में त्रुटि सुधार, चॉइस फिलिंग में त्रुटि सुधार भी कर सकते है ।
आवेदक महिला आईटीआई में आकर भी उपरोक्त कार्रवाई कर सकेगे। यह राउंड सभी आवेदकों के लिए आईटीआई में प्रवेश के लिए एक सुनहरा एवं संभवतः अंतिम अवसर होगा।
महिला आईटीआई रतलाम में निम्न ट्रेड में स्थान रिक्त
ड्राफ्ट्समैन सिविल
ड्राफ्ट्समैन मेकेनिकल
स्टेनोग्राफी अंग्रेजी
स्टेनोग्राफी हिंदी
कोपा
इलेक्ट्रिशियन
फैशन टेक्नोलॉजी
लाभ उठाने का आह्वान
प्राचार्य श्रीवास्तव ने जिले एवं शहर के महिला व पुरुष आवेदकों से इस राउंड का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की है। आवेदक महिला आईटीआई में आकर भी आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी हेतु 98930 10568 पर फोन लगाकर संपर्क करें।