सामाजिक सरोकार : बालिकाएं शिक्षित और आत्मनिर्भर बनें
⚫ सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग सुश्री प्रीति जैन ने कहा
⚫ कन्या शिक्षा परिसर में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया
हरमुद्दा
रतलाम, 11 अक्टूबर। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर रतलाम में आयोजन किया गया।
सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग सुश्री प्रीति जैन ने बालिकाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनें। अपने समाज को तथा परिवार को नई दिशा देने के लिए बालिकाओं का आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है । शिक्षा जीवन की महत्वपूर्ण सीढ़ी है ,जिसके माध्यम से सदैव उन्नति की जा सकती है । उन्होंने कहा कि बालिकाएं अपनी ताकत को पहचानें।
बेहतर जीवन के लिए संकल्प ले
संस्था प्राचार्य गणतंत्र मेहता ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर प्रतिवर्ष होने वाले आयोजन बालिकाओं की स्थिति को प्रदर्शित करते हैं। इस दिन सभी बालिकाओं को अपने जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प लेना चाहिए। शिक्षक रमेशचंद्र पांड्या ने भी इस अवसर पर बालिकाओं को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षकगण एवं बालिकाएं मौजूद थीं।