सनातन संस्कृति और परंपरा : सामूहिक श्राद्धकर्म के पूर्व भूमि-स्थान-पात्र को किया शुद्ध
⚫ 14 अक्टूबर को चंपा विहार में निशुल्क सार्वजनिक आयोजन
⚫ निशुल्क पंजीयन के लिए करें संपर्क 9826339999 एवं 9144665864 पर
हरमुद्दा
रतलाम, 12 अक्टूबर। सर्वपितृ अमावस के अवसर पर 14 अक्टूबर को शहर में युवा सेवा संघ द्वारा निशुल्क जिला स्तरीय सामूहिक श्राद्धकर्म होने जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में कार्यक्रम स्थल की सप्तसागर सहित गोमुख से मंगवाए गए गंगाजल व गोमूत्र द्वारा विधिवत रूप से भूमि-स्थान-पात्र शुद्धि की क्रिया की गई। निशुल्क पंजीयन के लिए 9826339999 एवं 9144665864 पर संपर्क कर सकते हैं।
संघ अध्यक्ष रुपेश सालवी ने बताया कार्यक्रम स्थल चंपा विहार, सगोद रोड पर युवा सेवा संघ के पदाधिकारीयों ने महर्षि संजय शिव शंकर दवे एवं चित्रकूट के पंडित श्री मनोज जी मिश्रा के मार्गदर्शन में विधिवत रूप से भूमि-स्थान-पात्र शुद्धि की गई । यंहा विधिविधान एवं वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि-गंगा मैया का पूजन किया गया ताकि पूर्ण शुद्धता से कार्य निर्विघ्नता पूर्वक सुव्यवस्थित रूप से शुद्ध सात्विक और पवित्रता से संपन्न हो सके । इसी के साथ यंहा स्थित शिव मंदिर में श्रीगणेश जी सहित भगवान शिव का विधिवत पूजन व अभिषेक किया गया। कार्यक्रम के पश्चात युवा सेवा संघ द्वारा सभी श्राद्ध कर्ताओं को भेट स्वरूप अभिमंत्रित रुद्राक्ष ,गोमती चक्र , कौड़ी एवं कमल गट्टे दिए जायेंगे।
निशुल्क पंजीयन जारी
श्राद्ध पक्ष के समापन पर प्रतिवर्ष युवा सेवा संघ रतलाम में निशुल्क जिला स्तरीय सामूहिक श्राद्धकर्म का आयोजन वृहद रूप पर किया जाता है। इस वर्ष 14 अक्टूबर को कार्यक्रम को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह है। अभी तक कोई एक हज़ार से अधिक निशुल्क पंजीयन हो चुके है। इच्छुक 9826339999 एवं 9144665864 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते है। पूजन सामग्री निशुल्क उपलब्ध रहेगी । कार्यक्रम पश्चात भोजन प्रसादी भी उपलब्ध रहेगी।
जिला सर्कल जेल में आयोजन
इसके पूर्व संस्था द्वारा जिला सर्कल जेल में दो चरणों में आयोजित सामूहिक श्राद्ध में सभी बंदी कैदियों ने विधिपूर्वक देवताओं का स्मरण पूजन सहित सभी तीर्थ का आवाहन किया। उन्होंने देवता ऋषि दिव्य मनुष्य सहित अपने परिवार के दिवंगत हुए परिजनों का स्मरण ध्यान कर विधिवत रूप से तर्पण कार्य किया।