सटोरियों पर कार्रवाई : सटोरिए राहुल मित्तल से मिला 1 करोड़ का सट्टे का हिसाब, दो गिरफ्तार, एक फरार
⚫ पुलिस ने करवाए राहुल मित्तल के खाते के 18 लाख रुपए फ्रीज
⚫ संत नगर मकान में कर रहे थे एमसीएक्स सट्टा
⚫ आरोपियों की कब्जे से मिले हिसाब किताब के दस्तावेज
⚫ मोबाइल, लैपटॉप सहित अन्य सामग्री की जब्त
हरमुद्दा
रतलाम 21 अक्टूबर। एमसीएक्स सट्टे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है, वहीं एक फरार हो गया है। गिरफ्तार सटोरिया राहुल मित्तल के कब्जे से एक करोड़ का हिसाब मिला है। उसका खाता फ्रीज करवाया है, जिसमें 18 लाख रुपए हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी माणकचौक निरीक्षक प्रीति कटारे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा के नेतृत्व में सट्टे के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उसी के तहत श्री लोढ़ा के निर्देश पर टीम गठित की गई।
संत नगर में हुई कार्रवाई
मुखबीर द्वारा सुचना मिलने पर संत नगर त्रिवणी रोड रतलाम पर एक मकान में दबिश दी, जहा आरोपी सुभाष उर्फ संजु पिता राजकुमार जाति राठौड उम्र 34 साल को एम.सी.एक्स का सट्टा करते पकड़ा। जिसके पास से सट्टा में प्रयुक्त सामग्री एक एचपी कम्पनी का सिल्वर रंग का लेपटाप, 03 मोबाइल फोन मय सीम कार्ड्स, एक लाल रंग की डायरी जिसमें करीबन 20,00,000 रुपए का हिसाब किताब लिखा हुआ है, वह मिले, जिन्हे मौके विधिवत जब्त किया तथा आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 573/23 धारा 3(4) एवं 4क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
एक सप्ताह में करते थे हिसाब
विवेचना के दौरान आरोपी सुभाष से पूछताछ में आरोपी सुभाष ने बताया की एमसीएक्स सट्टे का सौदा मेरे द्वारा रोजाना ऋषभ उर्फ हनी पिता नरेन्द्र जैन निवासी तेजानगर रतलाम को ऋषभ के लाईन का नम्बर 7828230200 जो राहुल चलाता है, पर किया जाता है। इसका हिसाब सप्ताह भर में किया जाता था।
इंदौर निवासी राहुल मित्तल को किया गिरफ्तार
विवेचना के दौरान मोबाईल नम्बर 7828230200 के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर यह नंबर मुकेश मित्तल निवासी 184 सुदामा नगर इन्दौर का होना पाया गया जिसके आधार पर आरोपी राहुल पिता मुकेश मित्तल उम्र 33 साल निवासी 184 सुदामा नगर इन्दौर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करते आरोपी राहुल द्वारा जूर्म करना स्वीकार किया गया। राहुल के मोबाईल फोन में 1 करोड़ का हिसाब मिला है व उसके बैंक खाता मे करीबन 18 लाख रुपए थे, जिसे फ्रीज करवाया गया है। प्रकरण में आए साक्ष्यो व गिरफ्तार शुदा आरोपियों के मेमोरेन्डम के के आधार पर अपराध में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी के कब्जे से हुआ यह सब कुछ जब्त
एक एचपी कम्पनी का सिल्वर रंग का लैपटॉप, 05 मोबाइल, सीम कार्ड्स, एक लाल रंग की डायरी जिसमें करीबन 20,00,000 रुपए का हिसाब किताब लिखा हुआ है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
कार्रवाई करने के दौरान निरीक्षक प्रीति कटारे, बसील गणावा, नरेन्द्रसिंह चावड़ा, तेजसिंह जगावत, संदीपसिह, सत्येन्द्र रघुवंशी, सायबर शाखा के प्रभारी अमित शर्मा, विपुल भावसार, हिम्मत का सराहनीय योगदान रहा।