निर्वाचन 2023 : कलेक्टर, एसपी के नेतृत्व में निकला फ्लैग मार्च, पहुंचे संवेदनशील क्षेत्रों में, आमजन से किया आह्वान
⚫ शहर के प्रमुख मार्ग से निकला फ्लैग मार्च
⚫ पुलिस के साथ थे एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस अधिकारी बटालियन सहित अन्य
हरमुद्दा
रतलाम 21 अक्टूबर। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के नेतृत्व में शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव एवं त्योहारों के दृष्टिगत रतलाम पुलिस अधीक्षक लोढ़ा, कलेक्टर लक्षकार शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण अभिलाष भलावी, शहर के थाना प्रभारियों व पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण कर नागरिकों से जनसंवाद किया।
आमजन से किया कलेक्टर एसपी ने आह्वान
पुलिस अधीक्षक श्री लोढा द्वारा आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत नागरिकों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने के साथ ही आगामी त्योहारों (नवरात्री, दशहरा आदि) शांति एवं सद्भाव पूर्वक मनाए जाने की अपील की।
इन क्षेत्रों में निकाला फ्लैग मार्च
फ्लैगमार्च शाम 5 बजे पुराने पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर पोलोग्राउंड, कालिका माता, शनि गली, सूरजपौर, महलवाडा, नाहरपुरा, घासबाजार, चौमुखी पूल, चांदनी चौक, तोपखाना, आबकारी चौराहा, शाहिद चौक, न्यू रोड होते हुए पुराने कंट्रोल रूम पर समाप्त हुआ। इस
दौरान थाना प्रभारी स्टेशन रोड निरीक्षक भुवानीराम वर्मा, थाना प्रभारी माणक चौक श्री मति प्रीति कटारे, थाना प्रभारी डीडी नगर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार गडरिया, थाना प्रभारी आई ए रतलाम राजेन्द्र वर्मा, रक्षित निरीक्षक रतलाम जगदीश पाटिल, सूबेदार कैलाश बघेल, सहित शहर के चारो थाने के बल एवं आईटीबीपी कंपनी सहित कुल 250 पुलिस
कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।