मछुआ दिवस पर हुआ 100 पौधों का रोपण
हरमुद्दा
शाजापुर, 10 जुलाई। मछुआ दिवस पर जल-शक्ति मिशन के अन्तर्गत मत्स्य बीज प्रक्षेत्र चीलर डेम पर सहायक संचालक मत्स्य कमलेश खरे एवं विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों एवं मछुआ सहकारी समिति सदस्यों द्वारा बरगद, पीपल, नीम, सेमल, जामुन आदि के 100 पौधों का रोपण किया गया।
सुरक्षा जवान भर्ती रोजगार मेले का आयोजन
शाजापुर, 10 जुलाई। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जनपद पंचायत कालापीपल के सहयोग से आज शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा जवान भर्ती रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें एसआईएस सिक्योरेटी सर्विस प्रा.लि. नीमच द्वारा कुल 268 युवाओं का पंजीयन किया गया तथा 46 युवाओं का मापदंड अनुसार चयन किया गया। चयनित युवाओं का नीमच में एक माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थायी नौकरी दी जाएगी।
खराब ईव्हीएम मशीनों को भेजेंगे बेंगलुरु
शाजापुर, 10 जुलाई। जिले की एफएलसी एवं कमीशनिंग के दौरान खराब मशीनों को बैंगलुरु भेजने के लिए उज्जैन संभाग उज्जैन मुख्यालय पर भेजी जाना है। मशीनों को 12 जुलाई तक बीएसएन कॉलेज स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस से भेजी जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह रावत ने सभी राजनीतिक दलों या उनके प्रतिनिधियों को 12 जुलाई को प्रातः 9.00 बजे बीएसएन कॉलेज शाजापुर में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।