“परिवार नियोजन से निभाए जिम्मेदारी” लिखी तख्तियां लेकर निकाली जन-जागरूकता रैली
हरमुद्दा
नीमच 11 जुलाई। जनसंख्या नियंत्रण पर आयोजित रैली में ”परिवार नियोजन से निभाए जिम्मेदारी”, ” माँ और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी” के नारे लिखी तख्तियां लेकर जन-जागरूकता रैली निकली गई।
रैली नगर के मुख्य मार्गों फ्रूट मार्केट, कमल चौक, फवारा चौक हाईवे से होते हुए, जिला चिकित्सालय परिसर में समापन हुआ।
विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को जिला चिकित्सालय से रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एसएस बघेल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
नसबंदी शिविर जिला चिकित्सालय परिसर में 11 अगस्त तक
जिले में 11 जुलाई से 11 अगस्त 2019 तक प्रतिदिन परिवार नियोजन से संबंधी नसबंदी शिविर जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित किए जाएंगे। जन-जागरूकता रैली में आशा कार्यकर्ता, ज्ञानोदय नर्सिंग कॉलेज, करनी माता कॉलेज और संजीवनी नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। परिवार कल्याण नोडल डॉ. जेपी जोशी, डिप्टी मीडिया प्रभारी रामलाल सिसोदिया, दिनेश शर्मा, देवीलाल वर्मा और स्टाफ उपस्थित थे।