नि:शक्त कल्याण विवाह प्रोत्साहन राशि स्वीकृत
हरमुद्दा
नीमच 11 जुलाई। म.प्र.शासन आयुक्त सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग के आदेशानुसार कलेक्टर अजयसिंह गंगवार द्वारा चार प्रकरणों में 6 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि स्वीकृत की गई है। नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत ग्राम कोठडीईस्तमुरार निवासी वर मंगलसिंह पिता निर्भयसिह राजपूत-निवासी ग्राम विनोदा तहसील निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ़ (राजस्थान) वधु धापुकुंवर पिता तखत सिह, सिंगोली निवासी वर महेश कुमार पिता राधेश्याम सोनी- रामगंज मंडी कोटा(राजस्थान) निवासी वधु संगीता पिता सत्यनारायण सोनी को 2-2 लाख रूपये की नि:शक्त प्रोत्साहन सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी तरह धामनिया निवासी वर अभयकुमार पिता सागरमल जैन-चंद्रपुरा महाराष्ट्र निवासी वधु दिपाली पिता दिवाकर एवं जावी निवासी वर मोहनलाल पिता कन्हैयालाल मेघवाल-नयागांव निवासी वधु आशा पिता भंवरलाल मेघवाल को एक-एक लाख रूपये की नि:शक्त कल्याण विवाह प्रोत्साहन सहायता राशि स्वीकृत की गई है। उक्त प्रोत्साहन राशि संबंधितों के बैंक खाते में जमा की जाएगी।
संस्कृति विभाग द्वारा संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित
नीमच 11 जुलाई। प्रदेश में कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही पंजीकृत संस्थाओं से वर्ष 2019 -20 में अनुदान प्राप्त करने के लिए 14 अगस्त 2019 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र में आयुक्त संस्कृति संचालनालय के कार्यालय में जमा करवाए जा सकेंगे। विस्तृत विवरण और नियमावली की जानकारी संचालनालय की वेबसाइट www.culturemp.in से प्राप्त की जा सकती है।