वनकर्मियों को हड़ताल अवधि का अवकाश स्वीकृत
हरमुद्दा
नीमच 11 जुलाई। राज्य शासन ने वन कर्मचारियों की हड़ताल अवधि का पात्रता अनुरूप अवकाश स्वीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश प्रधान मुख्य वन संरक्षक को दिये हैं। वन कर्मचारी संघ के आह्वान पर वन कर्मचारियों द्वारा 24 मई, 2018 से 6 जून, 2018 (14 दिवस) के मध्य हड़ताल की गई थी। संघ ने इस अवधि का अवकाश स्वीकृत करने की मांग की थी।
ट्राइबल स्कूलों में प्रतिनियुक्ति आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई
नीमच 11 जुलाई। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदिम-जाति कल्याण विभाग की शालाओं में प्रतिनियुक्ति के लिये ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 19 जुलाई है।ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा आदिम-जाति कल्याण विभाग के पोर्टल www. tribal. mp.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है।
खनिज विभाग ने की कार्यवाही सात वाहन जप्त
नीमच 11 जुलाई। कलेक्टर अजयसिंह गंगवार के निर्देशन में जेएस भिडे खनि अधिकारी के नेतृत्व में गजेन्द्रसिहं डाबर खनि निरीक्षक एवं टीम द्वारा गौण खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की सख्ती से रोकथाम करते हुए जावद के नयागांव एवं नीमच के मालेखडा क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही कर 7 खनिज मय वाहनों को जप्त कर, उक्त खनिज मय वाहनों को पुलिस थाना नीमच सिटी, जावद, व नयागांव में सुरक्षार्थ खडे किए गए।
अवैध खनिज के उत्खनन, परिवहन, भण्डार में संलिप्त वाहनों का पंजीयन क्रमांक- RJ09GB-4035, RJ33GA-2471, RJ09GB-0186,MP-44AB-2058, महिन्द्रा-275 लाल कलर, महिन्द्रा-275 लाल कलर, स्वराज-735 नीला कलर, रेत, डम्पर, एवं ट्रेक्टर जप्त किए गए है।