वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे निशक्तों की बारात में कलेक्टर व महापौर: 21 निशक्त जोड़ें बंधे परिणय सूत्र में -

निशक्तों की बारात में कलेक्टर व महापौर: 21 निशक्त जोड़ें बंधे परिणय सूत्र में

हरमुद्दा
रतलाम 11 जुलाई। कई दिन से चल रही तैयारियों के पश्चात रतलाम में गुरुवार को 21 निशक्त जोड़ों का विवाह धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। शासन की योजना के अनुसार निशक्त जोड़ों को सहायता दी गई। आयोजन स्थल बरवड़ सभागृह पर फेरे हुए।

अधिकारी बने बाराती

Screenshot_2019-07-11-18-17-54-262_com.google.android.gm
इसके पहले दूल्हे बैंड बाजे के साथ अपनी बारात लेकर आए। बारात के साथ महापौर डॉ. सुनीता यार्दे, कलेक्टर रुचिका चौहान, एडीएम जमुना भिड़े, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, उप संचालक सामाजिक न्याय दिनेश वर्मा आदि अधिकारी कर्मचारी भी चल रहे थे।

सुखमय जीवन के लिए दी शुभकामनाएं
आयोजन स्थल पर जिला पंचायत अध्यक्ष परमेश मईड़ा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती यास्मीन शेरानी भी मौजूद थे। श्री मईड़ा व श्रीमती शेरानी ने नवविवाहित जोड़ों के सुखमय जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

रिश्तेदारों, परिचितों में भी खुशी के साथ नजर आया उत्साह

Screenshot_2019-07-11-18-16-42-003_com.google.android.gm
विवाह समारोह स्थल पर वर वधू के साथ ही उनके रिश्तेदारों, परिचितों में भी खुशी के साथ उत्साह था। सभी तैयारियां व्यवस्थित ढंग से की गई थी। गायत्री परिवार की रतलाम इकाई द्वारा सभी वैवाहिक रस्में पूरी करवाई गई। दुल्हनों को महिला बाल विकास विभाग की कार्यकर्ताओं द्वारा मेहंदी लगाई गई, श्रंगार भी करवाया गया। बारात लेकर आने वाले दूल्हों के लिए बग्गीयों की व्यवस्था की गई थी।

योजना के तहत दी राशि

Screenshot_2019-07-11-18-17-05-051_com.google.android.gm
सामूहिक विवाह आयोजन में विवाह करने वाले जोड़ों को शासन की निशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत जोड़े में से एक के दिव्यांग होने पर 2 लाख रुपए तथा दोनों के दिव्यांग होने पर 1 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 48 हजार रूपए भी वधू के खाते में जमा किया गए हैं।

दिए सौंदर्य सामग्री, स्वास्थ्य किट
स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा किट भी प्रदान किए गए। महिला बाल विकास विभाग के किट में मेकअप सामग्री तथा शासकीय योजनाओं का साहित्य सम्मिलित किया गया था। स्वास्थ्य विभाग के किट में टावेल नैपकिन दर्पण कंघा आदि सामग्री थी। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed