ग्राम न्यायालय की बैठक के लिए हुआ कार्यक्रम तय

हरमुद्दा

शाजापुर, 15 जुलाई। जनपद पंचायत शाजापुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में ग्राम न्यायालय की बैठकों के आयोजन के लिए न्यायाधिकारी श्री महेश कुमार माली द्वारा माह जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है।
जारी कार्यक्रम अनुसार ग्राम पंचायतों एवं उनके अंतर्गत आने वाले ग्रामों के लिए बैठकों हेतु तीन केन्द बनाए गए हैं। पनवाड़ी केन्द्र पर 19 जुलाई, 09 अगस्त, 06 सितम्बर, 27 सितम्बर 2019 को बैठके होगी, जिसमें पनवाड़ी, अभयपुर, मोरटा, निपानियाडाबी, मेहंदी, निछमा, पिपलोदा, रामपुरा, पचौला, बनहल, भिलवाड़िया, सुनेरा, छतगांव, कुंकडी, टुकराना, रिछौदा के लिए बैठकें होगी। इसी प्रकार बेरछा केन्द्र पर 05 जुलाई, 26 जुलाई, 16 अगस्त, 13 सितम्बर 2019 को बेरछा, आसेर, गोयला, खामखेड़ा, सेतखेड़ी, मालीखेड़ी, तिलावद गोविंद, रंथभंवर, देंदला, बटवाड़ी, बिरगोद, टाण्डा, पिन्दोनिया, बर्डियागुर्जर, रेहली, तलेनी, बर्डियासोन, सुंदरसी, निपानिया धाकड़, बिकलाखेड़ी के लिए बैठकें होगी। मक्सी केन्द्र पर 12 जुलाई, 02 अगस्त, 30 अगस्त, 20 सितम्बर 2019 को बडनपुर, रूलकी, साजोद, आक्या, सिहोदा, पीरउमरोद, कपालिया, सिरोलिया, चौहानी कुलमी, झोंकर, सूरजपुर, पलसावद सोन में बैठकें होगी।
इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय शाजापुर पर प्रस्तावित तारिखों के अतिरिक्त प्रत्येक शनिवार को ग्राम न्यायालय की कार्रवाई संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *