पाठ्येतर गतिविधि : समितियों का प्रभार बैच पहनाकर सौंपा जिम्मेदार पदाधिकारी को

श्री योगीन्द्र सागर महाविद्यालय में शपथ ग्रहण समारोह

विद्यार्थियों ने किए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत

समर्पण के साथ कर्तव्यों का करें निर्वहन : प्राचार्य त्रिवेदी

हरमुद्दा
रतलाम, 22 दिसंबर। हमारी युवा प्रतिभाओं में निहित नेतृत्व क्षमता एवं गुणों को प्रोत्साहित और जागृत करने के लिए श्री योगींद्र सागर महाविद्यालय,रतलाम में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना कर की गई। शपथ ग्रहण समारोह में छात्रों की विभिन्न समितियों के नवनिर्वाचित और चयनित छात्र सदस्यों को उत्साहपूर्वक शामिल किया गया।

अतिथियों ने पहनाया जिम्मेदारी का बैच

नवगठित समिति में महाविद्यालय के विद्यार्थी वंशिका टांक, अभिनव निंबोला, हितेंद्र सिसोदिया, हर्ष जाट, मुन्नालाल चौधरी, फैज़ल खान को समितियों का प्रभार उन्हें बैच पहना कर मुख्य अतिथि विष्णु पाटीदार (क्षेत्रीय वन अधिकारी, मध्य प्रदेश शासन), आशीष दशोत्तर (समाजसेवी व साहित्यकार), अनुज शर्मा (क्रीड़ा भारती जिला सचिव, जिला ओलंपिक संघ, रतलाम के सचिव) द्वारा दिया गया।शपथ ग्रहण समारोह में समिति के विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा सांकृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और खेलकूद प्रतियोगिता में भी भाग लिया।

कर्तव्यों का पालन करें सकारात्मक चिंतन के साथ

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद त्रिवेदी ने छात्रों को अपने शुभवचनों से संबोधित किया, जिससे विद्यार्थियों में पूर्ण समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर नेतृत्व करने की सकारात्मक सोच बने। इसके बाद उन्होंने नवनिर्वाचित छात्र समिति को बधाई दी और प्राथमिकताओं को निर्धारित करने के महत्व और टीम इकाई बनने के समय की आवश्यकता पर जोर दिया।

यह थे मौजूद

समारोह में महाविद्यालय के संस्थापक गोपाल प्रसाद शर्मा, चेयरमैन भारत शर्मा (टंच), वाइस चेयरमैन उमेश शर्मा, वरदान शर्मा और महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण व स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *